107 Views

अमृतसर: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से ईसाई समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जतिंदर मसीह गौरव ने मंत्री से जल्द सार्वजनिक माफी मांगने की अपील की है।
जतिंदर मसीह गौरव ने कहा कि बिट्टू के बयान से मसीही समाज में गहरा आक्रोश है और ऐसे बयान पूरी तरह असंवैधानिक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक आयोग के पास ईसाई समुदाय की ओर से लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं।
स्थिति को देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने पंजाब सरकार के विशेष सचिव को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि रवनीत बिट्टू को इस तरह के बयानों से रोका जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द पूरे ईसाई समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes


















































































