Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब से एक बार फिर गैस लीक की दर्दनाक घटना सामने आई है। तलवंडी साबो स्थित रामा मंडी रिफाइनरी में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी की सफाई का कार्य एक ठेकेदार कंपनी द्वारा किया जा रहा था। सफाई के दौरान चार कर्मचारियों को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य और सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और चारों कर्मचारियों को इलाज के लिए बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह और अस्तर अली की मौत हो गई, जबकि चौथे कर्मचारी कृष्ण कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान हुआ, जब अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। फिलहाल गैस को नियंत्रित करने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist