Vande Bharat 24 Exclusive
बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2414 एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। उड़ान भरने से कुछ ही समय पहले पायलट अचानक कॉकपिट में बेहोश हो गए। यह घटना 4 जुलाई की सुबह की है। एयर इंडिया ने इस पूरे मामले को “मेडिकल इमरजेंसी” बताया है।
कॉकपिट में बेहोश हुआ पायलट
सूत्रों के अनुसार, पायलट विमान उड़ाने से पहले की जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर रहे थे और टेक्निकल लॉग साइन करने ही वाले थे, जो उड़ान से पहले अनिवार्य प्रक्रिया मानी जाती है। तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और वे कॉकपिट में ही बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस से पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान में कहा, “हमारे एक पायलट को 4 जुलाई की तड़के मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए निर्धारित फ्लाइट AI 2414 को उड़ाने वाले थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पायलट की हालत स्थिर
एयर इंडिया के मुताबिक, फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। एयरलाइन की मेडिकल टीम लगातार उनके परिवार के संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।

फ्लाइट में देरी, नए पायलट ने उड़ाया विमान
पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते फ्लाइट में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन एयर इंडिया ने तुरंत एक नए पायलट को तैनात किया और विमान को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला तुरंत लिया गया।
क्रू और मेडिकल स्टाफ की तत्परता की सराहना
घटना के दौरान एयरक्राफ्ट क्रू और एयरपोर्ट मेडिकल स्टाफ की तत्परता की सराहना की जा रही है। उन्होंने समय रहते स्थिति को संभाला और पायलट को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई।
DGCA की गाइडलाइन पर दोहराया गया जोर
यह घटना एक बार फिर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की उस गाइडलाइन को रेखांकित करती है जिसमें कहा गया है कि किसी भी पायलट को उड़ान से पहले पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है। किसी भी तरह की अस्वस्थता की स्थिति में उन्हें ड्यूटी से हटाया जाना अनिवार्य है ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
एयर इंडिया की सूझबूझ, क्रू की सजगता और DGCA के सुरक्षा नियमों की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

Author: Harsh Sharma
Journalist