Vande Bharat 24 Exclusive
लुधियाना के खन्ना के समराला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई है। सोमवार शाम करीब 7:15 बजे “बंधन ज्वेलर्स” नामक दुकान में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और ज्वेलर से सोने की अंगूठियां दिखाने की मांग की। इस दौरान, वह 5 से 6 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
महिलाओं के साथ दुकान में घुसा लुटेरा
दुकान मालिक दीपक वर्मा के मुताबिक, दुकान में दो महिलाएं भी मौजूद थीं, जिससे उन्हें लगा कि वे सभी एक साथ आए हैं। आरोपी ने सोने की अंगूठियां देखने के बहाने ज्वेलर को व्यस्त कर दिया। जैसे ही दीपक अन्य अंगूठियां निकालने के लिए मुड़ा, लुटेरा पहले से रखे हुए गहनों का बॉक्स उठाकर भाग गया।
क्रेटा कार में बैठकर हुआ फरार
भागते ही आरोपी बाहर खड़ी एक क्रेटा कार में बैठा और तेजी से फरार हो गया। दीपक ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरा भागने में कामयाब रहा।
12 सोने की अंगूठियां चोरी, CCTV फुटेज से जांच जारी
चोरी हुए बॉक्स में 12 सोने की अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी तरलोचन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को वायरलेस के जरिए सील कर दिया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist