Breaking News
अमनदीप कौर का लंदन से क्या है कनेक्शन? घर पर मिली महंगी घड़ियां, परफ्यूम और पर्स जालंधर के पूर्व IPS अधिकारी की डर्टी ऑडियो लीक: दो कॉल गर्ल्स के साथ डील की कोशिश, सुखपाल खैहरा ने किया खुलासा बतौर DCP नरेश डोगरा की जालंधर में वापसी, कुछ राजनेताओं पर पड़ेंगे भारी पंजाब पुलिस में फेरबदल: सरबजीत राय बने जालंधर के नए एसपी इन्वेस्टिगेशन, कई अधिकारियों के तबादले ढाबे के वेज खाने से निकली हड्डियां, नवरात्र का व्रत खोलने गया था परिवार; हैरान करने वाला मामला जालंधर मॉडल टाउन में करोड़ों की जमीन पर कब्जे की साजिश, महिला ने SHO और ACP पर मिलीभगत के लगाए आरोप पंजाब के इस इलाके के निवासी वाहन चालकों को रोक-रोककर दे रहे Warning, पढ़ें… पत्रकार बनकर दबाव बनाने की कोशिश, गौरव गोयल पर FIR बजिंदर के बाद पंजाब के एक और ईसाई पास्टर पर रेप का आरोप, छात्रा के पिता के मुताबिक गर्भपात के बाद बेटी की हुई मौत जिला एक, रैलियां दो क्या पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खत्म नहीं कर पा रहा हाईकमान?

लुधियाना में ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, ग्राहक बनकर आए शख्स ने दिया वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

April 7, 2025 3:36 am

today in focus

28 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

लुधियाना के खन्ना के समराला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई है। सोमवार शाम करीब 7:15 बजे “बंधन ज्वेलर्स” नामक दुकान में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और ज्वेलर से सोने की अंगूठियां दिखाने की मांग की। इस दौरान, वह 5 से 6 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

महिलाओं के साथ दुकान में घुसा लुटेरा

दुकान मालिक दीपक वर्मा के मुताबिक, दुकान में दो महिलाएं भी मौजूद थीं, जिससे उन्हें लगा कि वे सभी एक साथ आए हैं। आरोपी ने सोने की अंगूठियां देखने के बहाने ज्वेलर को व्यस्त कर दिया। जैसे ही दीपक अन्य अंगूठियां निकालने के लिए मुड़ा, लुटेरा पहले से रखे हुए गहनों का बॉक्स उठाकर भाग गया।

क्रेटा कार में बैठकर हुआ फरार

भागते ही आरोपी बाहर खड़ी एक क्रेटा कार में बैठा और तेजी से फरार हो गया। दीपक ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरा भागने में कामयाब रहा।

12 सोने की अंगूठियां चोरी, CCTV फुटेज से जांच जारी

चोरी हुए बॉक्स में 12 सोने की अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी तरलोचन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को वायरलेस के जरिए सील कर दिया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special