Breaking News
10 रुपये की परची बनी हमले की वजह, निहंग ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर तलवार से किया हमला, डॉक्टरों की हड़ताल GST रेड पर फूटा दुकानदारों का गुस्सा: जालंधर में अफसरों को बनाया बंधक, मार्केट में हंगामा पंजाब में DSP क्राइम गिरफ्तार; विभाग में मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला जालंधर के धार्मिक स्थल में बवाल: प्रधानगी को लेकर भिड़ीं महिलाएं और पुरुष, चले लात-घूंसे, माहौल तनावपूर्ण भारी बारिश बनी काल: टांडा में कच्चे मकान की छत ढही, तीन की मौत, तीन घायल कुलदीप धालीवाल की कैबिनेट से छुट्टी, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत: दोपहर में आएगा मोहाली कोर्ट का आदेश, कल फिर होगी सुनवाई AAP नेता ने उठाई भ्रष्टाचार की आवाज़, प्रशासन ने होटल पर चलाई JCB – जानिए क्या है पूरा मामला कैबिनेट विस्तार से पहले हलचल तेज़, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसकी जाएगी कुर्सी पंजाब में फिर एनकाउंटर: शिवसेना नेता के हत्यारों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दोनों गैंगस्टर घायल

AAP नेता ने उठाई भ्रष्टाचार की आवाज़, प्रशासन ने होटल पर चलाई JCB – जानिए क्या है पूरा मामला

July 4, 2025 6:28 pm

today in focus

15 Views

Vande Bharat 24 Breaking

फरीदकोट ज़िला प्रशासन ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अर्श सच्चर की होटल “शाही हवेली” के बाहर किए गए निर्माण को ग़ैर-क़ानूनी करार देते हुए उसे JCB मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई पर आप नेता सच्चर ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

प्रशासन के अनुसार, होटल के बाहर के अवैध निर्माण को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इस सिलसिले में मिली शिकायत के आधार पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इस निर्माण को हटाने के आदेश जारी किए थे। प्रशासन ने उसी आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए निर्माण को हटाया।

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्श सच्चर ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री को बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फरीदकोट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी थी, जिस पर अब विजिलेंस जांच चल रही है।

सच्चर का आरोप है कि उन्हें यह शिकायत वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है और उनके इनकार के बाद ही यह तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और शिकायत वापस नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विजिलेंस जांच में कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिससे कुछ लोग परेशान हो रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के फरीदकोट से विधायक गुरदित्त सिंह सेखों और अर्श सच्चर के बीच भी तनातनी है। दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी कर रहे हैं।

अर्श सच्चर ने कहा, “मुझ पर दबाव बनाने की ये एक कोशिश है, लेकिन मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हूं और पीछे नहीं हटूंगा।”

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special