Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक खेतों की ओर गया एक 23 वर्षीय युवक अमृतपाल सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि उसने गलती से सरहद पार कर ली है, लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को जानकारी दी है कि युवक पाकिस्तान पहुंच चुका है।
अमृतपाल सिंह, जो फाजिल्का के खैरे के उत्तर गांव का रहने वाला है, 21 जून को दोपहर करीब 2 बजे रोज़ाना की तरह अपनी साइकिल से खेतों की ओर निकला था। उसने बीएसएफ से पास लिया और राणा बॉर्डर पोस्ट के जरिए खेतों की तरफ गया। शाम 5 बजे जब गेट बंद करने का समय हुआ, तो वह वापस नहीं लौटा।
बीएसएफ को मिले पाकिस्तान की ओर जाते पैरों के निशान
बीएसएफ ने पहले थोड़ी देर इंतज़ार किया, लेकिन जब अमृतपाल नहीं लौटा तो उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सूर्यास्त से पहले सर्च गेट खोला गया और तलाश तेज़ कर दी गई। इसी दौरान कुछ पैरों के निशान मिले जो सीधा पाकिस्तान की ओर जाते दिखे। यह देखकर परिवार में हड़कंप मच गया।

तीन महीने की बच्ची को छोड़ गया पीछे
अमृतपाल की हाल ही में शादी हुई थी और उसकी तीन महीने की मासूम बेटी भी है। परिवार ने बताया कि वह रोज़ाना की तरह बीएसएफ की अनुमति से ज़ीरो लाइन के पास स्थित अपने 8.5 एकड़ खेत में काम करने गया था। सीमावर्ती किसानों को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खेतों में काम करने की अनुमति होती है।
FIR दर्ज कराने की मांग, पाक रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग
बीएसएफ ने अमृत खास पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी की, लेकिन शुरुआती तौर पर पाक रेंजर्स ने किसी भी संदिग्ध के पकड़े जाने से इनकार किया था। अब, पाक रेंजर्स ने पुष्टि की है कि अमृतपाल पाकिस्तान में है।
परिवार ने केंद्र सरकार से की अपील
अमृतपाल सिंह के परिवार ने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका कहना है कि सरकार पाकिस्तान से उनके बेटे की खोज और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की अपील की है।

Author: Harsh Sharma
Journalist