30,OCTOBER
गुरदासपुर, पंजाब — कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को बीती देर रात असम से प्रोडक्शन वारंट पर बटाला पुलिस पंजाब लेकर आई। जानकारी के अनुसार, जग्गू को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच उसे सीधे बटाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बटाला पुलिस के एसपी जी.एस. सहोता ने बताया कि जग्गू भगवानपुरिया का नाम थाना घुमान क्षेत्र में हुए एक हत्या मामले में सामने आया था। यह हत्या गैंगस्टर बिल्ला मंडियाला के सहयोगी गोरा बरियार की हुई थी। पुलिस को शक है कि इस वारदात की साजिश जग्गू ने जेल में रहते हुए रची थी। इसी मामले की पूछताछ के लिए उसे असम की जेल से पंजाब लाया गया है।
एसपी सहोता ने बताया कि अदालत से तीन दिन का रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस उससे गहराई से पूछताछ करेगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि हत्या में किन-किन लोगों की भूमिका थी और क्या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश या गैंगवार की कड़ी जुड़ी हुई है।

बताया जा रहा है कि जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ बटाला पुलिस में कई और आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनकी जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।
जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में से एक माना जाता है। वह फिलहाल कई राज्यों की पुलिस के रडार पर है और उस पर हत्या, लूट, फिरौती और गैंगवार के कई गंभीर आरोप हैं। बटाला पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद तय की जाएगी।


















































































