वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 किलो अफीम, ड्रग मनी और Scorpio सहित दो गिरफ्तार

December 1, 2025 10:27 am

today in focus

62 Views

जालंधर। पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जालंधर में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो अफीम, 11 हजार रुपये की ड्रग मनी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह बाली की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने अड्डा गांव बोलिना गेट के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो (नंबर PB 10 HA 3949) को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से अफीम और नकद राशि बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान संदीप सिंह उर्फ सुक्खा (40 वर्ष), निवासी न्यू जनता नगर, शिमलापुरी, लुधियाना और गुरदीप सिंह उर्फ गोपी (36 वर्ष), निवासी मोहल्ला बोगोआना, गांव गिल, लुधियाना के रूप में हुई है।

एसएसपी विर्क के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे। आरोपी गुरदीप सिंह पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक पॉक्सो एक्ट और दो आर्म्स एक्ट के हैं। वहीं, संदीप सिंह पर भी एक केस दर्ज है, जिसमें शराब की 24 पेटियां बरामद हुई थीं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच शुरू कर दी है कि अफीम कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

एसएसपी ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करती रहेगी।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special