वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
Lucknow में डॉक्टर शाहीन के घर पर 7-घंटे NIA रेड — दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन शीर्षक: बांग्लादेश की कोर्ट ने ब्रिटिश सांसद Tulip Siddiq को 2 साल कैद की सज़ा सुनाई मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार

जालंधर: बैटरियां चोरी करते एक्टिवा सवारों के सामने बच्चों ने दिखाई बहादुरी, सामान छोड़ हुए फरार

December 1, 2025 3:11 pm

today in focus

69 Views

जालंधर, 18 सितम्बर।
महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई केवल चालान तक सीमित दिख रही है, ऐसे में लोग अब खुद ही सतर्क रहने लगे हैं। इसी बीच लंबा पिंड स्थित श्री गुरु रविदास स्कूल रोड पर दिनदहाड़े बैटरियां चोरी की वारदात सामने आई, लेकिन इलाके के बच्चों की बहादुरी से चोरों की चाल नाकाम हो गई।

सूत्रों के अनुसार, एक टिप्पर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक्टिवा सवार दो युवक मौके पर पहुँचे और बैटरियां निकालकर ले जाने लगे। जैसे ही चोर बैटरियां लेकर भागने की कोशिश करने लगे, वहाँ खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया। बच्चों की सूझबूझ से आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए। जब लोगों ने पीछा किया तो घबराए चोर बैटरियां और एक्टिवा वहीं छोड़कर फरार हो गए।

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पीसीआर-19 की टीम के एएसआई तरलोक सिंह ने एक्टिवा को कब्ज़े में लेकर थाना रामा मंडी पुलिस को सौंप दिया। जब एक्टिवा की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 नशे की सिरिंज, लाइटर, पन्नी के टुकड़े और कई वाहनों की चाबियाँ बरामद हुईं।

टिप्पर चालक संजय कुमार (निवासी लंबा पिंड) ने बताया कि उसने टिप्पर सड़क पर खड़ा किया था और घर में खाना खाने चला गया था। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि चोर बैटरियां ले गए हैं। बाहर आकर देखा तो कुछ दूरी पर ही बैटरियां और एक्टिवा पड़ी हुई मिलीं।

संदेह है कि जिस एक्टिवा पर चोर आए थे, वह भी चोरी की है, क्योंकि न तो उस पर नंबर था, न लॉक, और सीट को रस्सी से बाँधा गया था। पुलिस अब एक्टिवा के मालिक का पता लगाने और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special