
जालंधर, 18 सितम्बर।
महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई केवल चालान तक सीमित दिख रही है, ऐसे में लोग अब खुद ही सतर्क रहने लगे हैं। इसी बीच लंबा पिंड स्थित श्री गुरु रविदास स्कूल रोड पर दिनदहाड़े बैटरियां चोरी की वारदात सामने आई, लेकिन इलाके के बच्चों की बहादुरी से चोरों की चाल नाकाम हो गई।
सूत्रों के अनुसार, एक टिप्पर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक्टिवा सवार दो युवक मौके पर पहुँचे और बैटरियां निकालकर ले जाने लगे। जैसे ही चोर बैटरियां लेकर भागने की कोशिश करने लगे, वहाँ खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया। बच्चों की सूझबूझ से आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए। जब लोगों ने पीछा किया तो घबराए चोर बैटरियां और एक्टिवा वहीं छोड़कर फरार हो गए।
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पीसीआर-19 की टीम के एएसआई तरलोक सिंह ने एक्टिवा को कब्ज़े में लेकर थाना रामा मंडी पुलिस को सौंप दिया। जब एक्टिवा की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 नशे की सिरिंज, लाइटर, पन्नी के टुकड़े और कई वाहनों की चाबियाँ बरामद हुईं।
टिप्पर चालक संजय कुमार (निवासी लंबा पिंड) ने बताया कि उसने टिप्पर सड़क पर खड़ा किया था और घर में खाना खाने चला गया था। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि चोर बैटरियां ले गए हैं। बाहर आकर देखा तो कुछ दूरी पर ही बैटरियां और एक्टिवा पड़ी हुई मिलीं।
संदेह है कि जिस एक्टिवा पर चोर आए थे, वह भी चोरी की है, क्योंकि न तो उस पर नंबर था, न लॉक, और सीट को रस्सी से बाँधा गया था। पुलिस अब एक्टिवा के मालिक का पता लगाने और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।













































































