Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन वाले एक सरहदी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी मात्रा में आतंकवादी सामग्री बरामद की है। यह बरामदगी तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास एक जंगल क्षेत्र से की गई।
सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में छिपे स्लीपर सेल्स को दोबारा सक्रिय करने की साजिश रची थी। बरामद सामग्री को इसी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। आतंकियों ने इस सामान को भविष्य में की जाने वाली आतंकी गतिविधियों के लिए छिपा कर रखा था।
क्या-क्या बरामद हुआ:
• 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG)
• 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)
• 5 P-86 हैंड ग्रेनेड
• 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट

FIR दर्ज, तलाशी अभियान जारी
SSOC, अमृतसर ने मामले में आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। आगे की जांच जारी है और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Author: Harsh Sharma
Journalist