वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत कोटला रोड स्थित थ्री स्टार कॉलोनी के निवासी बीते आठ महीनों से सीवरेज जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गलियों में बंद पड़ी सीवरेज लाइनों के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों की रसोई और कमरों तक पहुंच रहा है। इससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया है, बल्कि कई घरों के फर्श तक धंस चुके हैं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गलियों में तीन फीट तक गंदा पानी भरा रहता है और लोगों को उसी में होकर घर आना-जाना पड़ता है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि गली में स्थित मंदिर तक जाना भी मुश्किल हो गया है, जिससे श्रद्धालु भी बेहद परेशान हैं।
मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, डेंगू का खतरा
बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। गलियों में जमा गंदे पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू व अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। गंदे पानी की दुर्गंध से माहौल दूषित हो गया है और लोगों का उस रास्ते से गुजरना तक मुश्किल हो गया है।
निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार काउंसलर जागीर सिंह को सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया, मगर हर बार केवल आश्वासन देकर लौटा दिया गया। निगम कार्यालय में भी लगातार शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालत यह हो चुकी है कि लोग अपने मकान बेचकर कहीं और बसने को मजबूर हो गए हैं, मगर सीवरेज की बदहाल स्थिति और बदबू के कारण खरीदार भी पीछे हट रहे हैं।
समाधान न मिलने पर मेयर और डीसी कार्यालय के बाहर धरना देंगे
थ्री स्टार कॉलोनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मेयर और डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मेयर से अपील की है कि वह स्वयं इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लें और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें, ताकि क्षेत्रवासी चैन से अपने घरों में रह सकें और बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके।

Author: Harsh Sharma
Journalist