वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
Lucknow में डॉक्टर शाहीन के घर पर 7-घंटे NIA रेड — दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन शीर्षक: बांग्लादेश की कोर्ट ने ब्रिटिश सांसद Tulip Siddiq को 2 साल कैद की सज़ा सुनाई मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार

वीज़ा के आवेदन पर कंपनियों को हर साल 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) शुल्क चुकाना होगा : डोनाल्ड ट्रम्प

December 1, 2025 2:42 pm

today in focus

74 Views

ई शुल्क व्यवस्था का सबसे ज़्यादा असर भारतीय पेशेवरों और भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ेगा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी करते हुए एच-1बी वीज़ा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। अब इस वीज़ा के आवेदन पर कंपनियों को हर साल 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) शुल्क चुकाना होगा।

व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने इस बदलाव की घोषणा की। उन्होंने कहा, “सभी बड़ी कंपनियां इसके लिए तैयार हैं। अब कंपनियों के लिए कम अनुभव वाले विदेशी कर्मचारियों को रखना फायदेमंद नहीं होगा। यदि किसी कंपनी को सचमुच किसी उच्च कुशल इंजीनियर की ज़रूरत है, तो वह इसके लिए यह शुल्क चुका सकती है।”

क्या है H-1B वीज़ा?

एच-1बी वीज़ा अमेरिका का वह कार्यक्रम है, जिसके ज़रिये विदेशी पेशेवरों को उच्च कौशल वाली नौकरियों के लिए काम पर रखा जाता है। इसका उद्देश्य दुनियाभर से बेहतरीन प्रतिभाओं को आकर्षित करना था। लेकिन आलोचकों का कहना है कि इस कार्यक्रम का इस्तेमाल कंपनियां अक्सर कम वेतन पर विदेशी कर्मचारियों को लाने के लिए करती रही हैं।

भारतीयों पर सबसे बड़ा असर

अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार, एच-1बी वीज़ा पाने वालों में करीब 71% भारतीय होते हैं, जबकि चीन दूसरे स्थान पर है। ऐसे में नई शुल्क व्यवस्था का सबसे ज़्यादा असर भारतीय पेशेवरों और भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ेगा। इस साल अमेज़न, टाटा कंसल्टेंसी, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एप्पल जैसी कंपनियों को सबसे ज़्यादा वीज़ा मंज़ूर हुए हैं।

विवाद और आशंकाएँ

नई नीति के बाद छोटे और मध्यम स्तर की कंपनियों पर भारी बोझ पड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से अमेरिका की वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता प्रभावित हो सकती है, क्योंकि कई प्रतिभाशाली विदेशी अब अन्य देशों का रुख कर सकते हैं।
वहीं कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े शुल्क को लागू करने को लेकर अदालतों में चुनौती भी दी जा सकती है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special