Breaking News
GST रेड पर फूटा दुकानदारों का गुस्सा: जालंधर में अफसरों को बनाया बंधक, मार्केट में हंगामा पंजाब में DSP क्राइम गिरफ्तार; विभाग में मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला जालंधर के धार्मिक स्थल में बवाल: प्रधानगी को लेकर भिड़ीं महिलाएं और पुरुष, चले लात-घूंसे, माहौल तनावपूर्ण भारी बारिश बनी काल: टांडा में कच्चे मकान की छत ढही, तीन की मौत, तीन घायल कुलदीप धालीवाल की कैबिनेट से छुट्टी, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत: दोपहर में आएगा मोहाली कोर्ट का आदेश, कल फिर होगी सुनवाई AAP नेता ने उठाई भ्रष्टाचार की आवाज़, प्रशासन ने होटल पर चलाई JCB – जानिए क्या है पूरा मामला कैबिनेट विस्तार से पहले हलचल तेज़, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसकी जाएगी कुर्सी पंजाब में फिर एनकाउंटर: शिवसेना नेता के हत्यारों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दोनों गैंगस्टर घायल धार्मिक और व्यापारिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, जालंधर से मुंबई की सीधी फ्लाइट शुरू

पंजाब में फिर एनकाउंटर: शिवसेना नेता के हत्यारों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दोनों गैंगस्टर घायल

July 4, 2025 6:02 pm

today in focus

12 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब के मोगा जिले से बुधवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। यह एनकाउंटर मोगा-कोटकपूरा हाईवे पर स्थित गांव सिंघावाला के पास एक सुनसान पगडंडी पर हुआ। पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों गैंगस्टर जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मोगा के जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों गैंगस्टर — दलजीत सिंह और अरुण हांडा — शिवसेना के प्रधान मंगा की हत्या के मामले में नामजद हैं। इस हत्या का मामला मोगा पुलिस द्वारा 13 मार्च 2025 को दर्ज किया गया था। इन दोनों को 2 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था और फिर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किए गए रिवॉल्वर को छिपाने की जानकारी दी थी। इसी सिलसिले में पुलिस उन्हें हथियार बरामदगी के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी। लेकिन मौके पर पहुँचते ही दोनों गैंगस्टरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एस.पी इन्वेस्टिगेशन बालकृष्ण सिंगला, डी.एस.पी सिटी गुरप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर वरुण कुमार (थाना प्रभारी सिटी साउथ), सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह (थाना प्रभारी चड़िक) सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एस.पी इन्वेस्टिगेशन बालकृष्ण सिंगला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह सुनसान रास्ता वे नशा और अवैध हथियारों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते थे ताकि किसी को शक न हो। अब पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में भी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव सिंहवाला के सरपंच तीरथ सिंह काला और अन्य स्थानीय गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति नहीं है लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special