Vande Bharat 24 Breaking
मोगा के कस्बा कोट ईसे खां में दिनदिहाड़े एक बड़ी वारदात सामने आई है। कोट ईसे खां के मेन चौक पर स्थित डॉक्टर के हरबंस नर्सिंग होम में दो अज्ञात युवकों ने घुसकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज, जो मशहूर अभिनेत्री तानिया के पिता हैं, नर्सिंग होम में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और अचानक उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। डॉक्टर अनिलजीत को दो से तीन गोलियां लगी हैं, जिनसे उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायल डॉक्टर को मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर को पहले भी फिरौती मांगने की धमकियां मिल चुकी हैं।
पुलिस आरोपी की खोज में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Author: Harsh Sharma
Journalist