वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

विधायक कुलवंत बाजीगर सहित 11 पर एफआईआर, अपहरण-मारपीट व टांगें तोड़ने का आरोप

December 1, 2025 9:50 am

today in focus

53 Views


आरोप “बिलकुल बेबुनियाद” हैं बदनाम करने की साजिश की जा रही है : विधायक कुलवंत बाजीगर

हरियाणा : 29 ,अक्टूबर
हरियाणा के कैथल जिले के गांव खरकां में एक युवक के अपहरण और क्रूर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गांव चिचड़ वाली के रहने वाले गुरचरण ने गुहला थाने में शिकायत दी है कि 28 अक्टूबर को वह और उसका एक साथी बजरी लेने गांव खरकां गए थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। शिकायत के अनुसार एक स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर गुरचरण को जबरदस्ती कार में डाल लिया, जबकि दो आरोपियों के पास पिस्तौल और एक के हाथ में लोहे की रॉड थी।

गुरचरण का आरोप है कि अपहरण के दौरान आरोपियों में से किसी के फोन पर पटियाला के शुतराणा क्षेत्र के विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की वीडियो कॉल आई। कॉल में धमकी दी गई और कहा गया कि यदि विधायक के खिलाफ कोई वीडियो या आवाज डाली गयी तो उसे सजा मिलेगी। मुजरिमों ने बाद में लोहे की रॉड से गुरचरण की दोनों टांगों पर प्रहार किया, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरचरण ने आरोपियों में विधायक, उनके दो बेटे और अन्य संबंधितों के नाम बताये हैं; कुल मिलाकर 11 लोगों के विरुद्ध रामथली चौकी में FIR दर्ज कर ली गयी है। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने पुष्टि की है कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की भी जांच करने की बात कही है।

विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने मामले में तत्काल नकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप “बिलकुल बेबुनियाद” हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है और यदि आरोप सिद्ध हुए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। जांच जारी है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special