Vande Bharat 24 Exclusive
बठिंडा: पंजाब में इमीग्रेशन कंपनियों और ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन बठिंडा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां खुद एक इमीग्रेशन संचालक ने ठगी का शिकार होने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, बठिंडा स्थित वीजा प्वाइंट इमीग्रेशन सेंटर के संचालक नवप्रीत सिंह ने लुधियाना निवासी एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने बरिंद्र सिंह और उसकी पत्नी गुनीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कैसे हुई ठगी?
नवप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बठिंडा के अजीत रोड पर वीजा प्वाइंट नाम से इमीग्रेशन सेंटर चलाता है। उसने सीओएस (Certificate of Sponsorship) सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए लुधियाना के बरिंद्र सिंह और उसकी पत्नी गुनीत कौर से संपर्क किया था। आरोपियों ने उसे सर्टिफिकेट दिलवाने के नाम पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये ले लिए, लेकिन बाद में उसे जाली सीओएस लैटर जारी कर दिया।जब नवप्रीत को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या आरोपियों ने इसी तरह और लोगों को भी निशाना बनाया है।
Author: Harsh Sharma
Journalist