Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

एक के बाद एक होने लगे ब्लास्ट,धमाकों से दहला पंजाब; ट्रांसफॉर्मर स्टॉक में लगी आग, लोगों में फैली दहशत

April 24, 2025 1:23 pm

today in focus

31 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब में तापमान लगातार बढ़ रहा है और इसके चलते आग लगने की घटनाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं। कई बार तेज गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं, जो बाद में बड़े हादसे का रूप ले लेते हैं। ऐसी ही एक घटना बीते दिन 20 अप्रैल को मलोंट-बठिंडा रोड पर स्थित 132 केवी ग्रिड में देखने को मिली, जहां अचानक आग लग गई।

यह आग इतनी भीषण थी कि मलोंट ही नहीं, बल्कि अबोहर, गिदड़बाहा और श्री मुक्तसर साहिब से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। बावजूद इसके, आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पुराने ट्रांसफार्मरों में लगी आग, एक के बाद एक होने लगे ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार, मलोंट के इस ग्रिड में अचानक पुराने ट्रांसफार्मरों में आग लग गई, जो कुछ ही पलों में भीषण रूप में फैल गई। आग की लपटों ने नए और पुराने ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद एक-एक कर ट्रांसफार्मर फटने लगे। ब्लास्ट की आवाजों और आग की भयावहता ने आस-पास के इलाकों में दहशत फैला दी।

कई जिलों में खेतों में भी लग रही आग

तेज गर्मी का असर सिर्फ ग्रिड तक ही सीमित नहीं है। बीते कुछ दिनों से पंजाब के कई जिलों में खेतों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। किसान जिन फसलों को बच्चों की तरह पालते हैं, वही फसलें आग में जलकर राख हो रही हैं। कई जगहों पर आग बुझाने की कोशिश करते हुए कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है।

राज्य भर में बढ़ती आगजनी की घटनाओं ने प्रशासन और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। अब जरूरत है कि गर्मी के इस मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special