
फिलौर, 17 सितम्बर। थाना फिलौर क्षेत्र के गाँव थला में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने एक एनआरआई के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना 16 सितम्बर की रात करीब 12:30 बजे हुई, जब तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाँव पहुँचे और खाली पड़े घर के दरवाज़े पर गोलियाँ चला दीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसएचओ फिलौर भूषण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि जिस घर के बाहर फायरिंग की गई, उसकी मालकिन पिछले लगभग 27-28 वर्षों से विदेश में रहती है और घर बंद रहता है।
पीड़ित महिला के भाई बख्शीश सिंह पुत्र चर्ना राम निवासी गाँव फोलड़ीवाल (जालंधर) के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रात को तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसकी बहन के घर के दरवाज़े पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच लसाड़ा चौकी इंचार्ज एसआई हरजीत सिंह को सौंपी है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।













































































