Breaking News
पंजाबवासियों के लिए मुसीबत भरे 48 घंटे! Alert हो गया जारी पंजाब में बड़ी सियासी हलचल, सांसद अमृतपाल सिंह की नई पार्टी के नाम का ऐलान BMW कार का एयरबैग भी नहीं बचा सका मासूम की जान, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत चीन में नए वायरस से बेकाबू हालात के बीच भारत में अलर्टः एडवायजरी लागू- यहां जानें पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाई: करप्शन के पैसों से बनाई प्रॉपर्टी जब्त, पति-पत्नी पर केस घर में घुसकर खूनी वारदात: जालंधर में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या गाड़ी में सो रहा था इंस्पेक्टर, SSP ने मारा छापा साली 420! बेटी के साथ मिलकर जीजा को लगाया लाखों का चूना पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी बेहद नाजुक हालत में किसान नेता डल्लेवाल ने हाथ जोड़कर की बड़ी अपील

पंजाब में कोहरे का कहर, बस और ट्रक में भीषण टक्कर; 20 से अधिक लोग घायल

January 6, 2025 2:43 pm

today in focus

19 Views

Vande Bharat 24

Punjab: पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कोहरे के चलते हादसों की घटनाएं में वृद्धि हो गई है। इस बीच शुक्रवार सुबह बठिंडा के जोधपुर रूमाना गांव के पास एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को बठिंडा के एम्स और सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि धुंध के चलते यह हादसा हुआ है। विजिबिलिटी कम होने से दोनों ड्राइवरों को दिखाई नहीं दिया।

हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं

बता दें कि गहरी धुंध के कारण बठिंडा-रामा रोड पर एक ट्रक व सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एम्स बठिंडा व सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, जबकि बस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण गहरी धुंध है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, न्यू दीप कंपनी की बस रामा मंडी से बठिंडा की तरफ आ रही थी। बठिंडा-डबवाली रोड नई बनने के कारण सड़क की एक साइड बंद पड़ी है, जिसके कारण एक साइड पर वाहन आ जा रहे है।

गांव गुरुसर सैणे वाला के पास गहरी धुंध होने के कारण बठिंडा से डबवाली की तरफ जा रहा ट्रक व रामा से बठिंडा आ रही बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

बठिंड एम्स में घायलों को किया भर्ती

हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलसें व सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए बठिंडा एम्स व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोंटे नहीं आई हैं और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। 12 के करीब लोगों को एम्स में दाखिल है, तो 8 के करीब सिविल अस्पताल बठिंडा में उपचारधीन है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: