Breaking News
महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी का साथी भी गिरफ्तार पंजाब में फिरोजपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जाने की शिकायत

इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

February 3, 2025 6:15 am

today in focus

23 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Punjab: पंजाब के पटियाला में एक साल पहले एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा भाखड़ा नहर में गिर गया था। मां और बच्चा गिरा नहीं था उन्हें धक्का दिया गया था। ऐसा करने वाला और कोई नहीं महिला का पति था, जिसने इंग्लैंड में रह रही प्रेमिका से शादी करने के लिए अपने मासूम बच्चे को भी नहर में धकेल दिया।

380 दिन बात इस राज से पर्दा उठा है। दोनों की मौत के बाद आरोपी ने प्रेमिका से शादी रचा ली।

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने ही अवैध संबंधों के चलते पत्नी और अपने बच्चे को धक्का देकर नहर में फेंक दिया था। इसके आधार पर थाना घग्गा पुलिस ने आरोपी पति व उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ साजिश रचने व हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान शौकीन सिंह निवासी गांव जनेधपुर जिला कैथल हरियाणा और किरनदीप कौर निवासी गांव करतारपुर जोगीपुर जिला पटियाला के तौर पर हुई है। थाना घग्गा इंचार्ज एसआई बलजीत सिंह के मुताबिक फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

थाना इंचार्ज ने बताया कि 15 जनवरी 2024 को आरोपी शौकीन सिंह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर (30) व अपने डेढ़ साल के लड़के गुरनाज सिंह को लेकर पटियाला के गांव दफ्तरीवाला में अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में गांव कलवाणू के नजदीक भाखड़ा नहर में गिरने से गुरप्रीत कौर और बच्चे गुरनाज की मौत हो गई थी। उस समय शौकीन सिंह ने पुलिस को बयान दिया था कि उसकी पत्नी नारियल नहर में बहाने के लिए गई थी, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गई। उस समय गुरप्रीत कौर की गोद में उनका बच्चा भी था। दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए। बाद में गोताखोरों ने गुरप्रीत कौर की लाश को संगरूर में खनौरी के पास से बरामद कर लिया था, लेकिन डेढ़ साल के गुरनाज सिंह का शव आज तक नहीं मिला।

11 महीने बाद रचाई प्रेमिका के साथ दूसरी शादी

इस घटना के करीब 11 महीने के बाद नवंबर 2024 में शौकीन सिंह ने किरनदीप कौर नाम की महिला के साथ गांव अरनो के गुरुद्वारा साहिब में दूसरी शादी कर ली। इससे गुरप्रीत कौर के परिवार वालों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारी के पास मामले की जांच के लिए अर्जी दी। इसके आधार पर टीम बनाकर मामले की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें सामने आया कि शौकीन सिंह के पहले से ही किरनदीप कौर के साथ अवैध संबंध थे। दोनों ने गुरप्रीत कौर को अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और पूरी प्लानिंग के साथ शौकीन सिंह ने गुरप्रीत कौर को ससुराल परिवार जाते समय नहर में धक्का देकर फेंका था।

पति को इंग्लैंड छोड़कर किरनदीप कौर ने की थी शादी

इस घटना के 10 महीने के बाद 29 अक्तूबर 2024 को किरनदीप कौर अपने पति को तलाक दिए बिना ही उसे इंग्लैंड में छोड़कर वापस भारत लौट आई थी। आने के दो दिनों के बाद ही 1 नवंबर 2024 को शौकीन सिंह के साथ शादी कर ली थी। पुलिस ने मृतका गुरप्रीत कौर के पिता अमरीक सिंह की शिकायत पर आरोपी शौकीन सिंह व उसकी दूसरी पत्नी किरनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: