प्रशासन ने किया इनकार- बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
Vande Bharat 24 Exclusive
Amritsar: पंजाब में आतंकी हमलों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास का है, जहां आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया। हमलावर पुल से ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। बाबर खालसा इंटरनेशनल ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर इसे महज “डर फैलाने की कोशिश” बता रहे हैं।
हमले के बाद चौकी को ताला लगा दिया गया और पुलिसकर्मी मौके से नदारद हो गए। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के अधिकारी अमरजीत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन स्थानीय पुलिस कोई स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं है।
लगातार हो रहे हमलों से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। क्या पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन इन हमलों को गंभीरता से लेंगे या हमेशा की तरह इसे “सिर्फ अफवाह” कहकर दबाने की कोशिश करेंगे?
![Harsh Sharma](https://secure.gravatar.com/avatar/e40bce3401599c1dcae2e26aa18a9db3?s=96&r=g&d=https://vandebharat24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Harsh Sharma
Journalist