Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब सरकार भले ही गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत से मुहिम चला रही हो, लेकिन राज्य में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला तरनतारन जिले के पिंड डुबली से सामने आया है, जहां फिरौती न देने पर आढ़ती जसवंत सिंह बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस सनसनीखेज वारदात ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हालात हैं BAD LAW❗❗ पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।”

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री भगवंत मान का तरनतारन दौरा तय था। मजीठिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं “पंजाब में जंगलराज” का सबूत हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
उधर, आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जालंधर पहुंच रहे हैं। वे यहां पीएपी परिसर में बैठक करेंगे और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व विधायकों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

Author: Harsh Sharma
Journalist