Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब-Punjab: पंजाब के अमृतसर में एक फौजी ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर के बाहर खड़ी गाड़ी और बाइक को भी सूबेदार मेजर ने आग के हवाले कर दिया। आग से कार और बाइक धू-धू कर जलकर राख गई।
हालांकि पुलिस ने फौजी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।
भारतीय सेना में सूबेदार मेजर रैंक के एक व्यक्ति ने कस्बा मजीठा में अपने घर, कार और मोटरसाइकल को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि फौजी घरेलू विवाद के चलते परेशान था। कस्बा मजीठा की सब्जी मंडी वार्ड नंबर 2 निवासी सूबेदार मेजर प्रगट सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपना घर जलाकर राख कर दिया। प्रगट सिंह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं और वह छुट्टियां पर अपने घर मजीठा आया हुआ है। उनके दो बेटे हैं, लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा कनाडा में रहता है और छोटा बेटा गुरप्रीत सिंह गोपी मजीठा में रहता है।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने पाया काबू
घरेलू कलह के कारण सूबेदार प्रगट सिंह ने अपनी स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल और अपने घर में आग लगाई है। घरेलू कलह के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस ने सूबेदार मेजर को हिरासत में लिया
थाना मजीठा के एसएचओ प्रभजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सूबेदार प्रगट सिंह को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मजीठा फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो बहुत बड़ा नुकसान होने से बच सकता था। पुलिस आग से हुए नुकसान का जायजा ले रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist