Vande Bharat 24 Exclusive
शनिवार को पंजाब के अमृतसर जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक कुख्यात गैंगस्टर और सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का भाई बताया जा रहा है।
घटना थाना महिता के अंतर्गत आने वाले गांव चनणके की है। पुलिस के मुताबिक, तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और जुगराज सिंह पर बेहद नजदीक से फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
इस वारदात की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में हत्या की वजह गैंगस्टर जग्गू भगवाणपुरिया के समर्थन को बताया गया है। साथ ही पोस्ट में धमकी भरे लहजे में लिखा गया है, “जो भौंक रहे हैं, वो भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सब पर है।” हालांकि, वंदे भारत न्यूज इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

पोस्ट में लिखा गया है, “मेरे सारे भाइयों को सत श्री अकाल। मैं, डोनी बल, मुहब्बत रंधावा और कौशल चौधरी, चनणके गांव में जुगराज सिंह उर्फ तोता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं।”
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। तीनों हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: Harsh Sharma
Journalist