Breaking News
जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां गुरदासपुर: सांझ केंद्र की महिला इंचार्ज रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, कई कर्मचारियों से जबरन वसूलती थी पैसे श्मशान घाट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए भाजपा नेता, वीडियो वायरल थ्री स्टार कॉलोनी में आठ महीनों से सीवरेज जाम, घरों में घुस रहा गंदा पानी; लोगों ने दी धरने की चेतावनी जालंधर में कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ के साथ मारपीट मामले में निखिल अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ीं दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका प्रताप बाजवा की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों पर दर्ज किया केस भोलेनाथ से बस एक प्रार्थना: “पापा को कुछ न हो…” — अस्पताल के बाहर खड़ा बेटा बना सच्चा शिवभक्त जालंधर में कांग्रेसी पार्षद BUNTY NEELKANTH और AAP नेता NIKHIL ARORA के बीच मारपीट, मंदिर परिसर में मचा हंगामा

जालंधर में कांग्रेसी पार्षद BUNTY NEELKANTH और AAP नेता NIKHIL ARORA के बीच मारपीट, मंदिर परिसर में मचा हंगामा

July 12, 2025 10:49 pm

today in focus

16 Views

पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर की पार्किंग में वीरवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ और आम आदमी पार्टी के नेता निखिल अरोड़ा आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। यही नहीं, मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के समर्थक भी आमने-सामने आ गए और जमकर धक्का-मुक्की हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों नेता एक किरया कार्यक्रम में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो हिंसा में बदल गई। इस झड़प में दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर अपना मेडिकल करवाया।

गौरतलब है कि निखिल अरोड़ा ने वार्ड नंबर 66 से आम आदमी पार्टी की ओर से पार्षद का चुनाव लड़ा था, मगर उन्हें बंटी नीलकंठ से हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में निखिल वार्ड इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ हो, चुनाव के दौरान भी दोनों में विवाद हो चुका है।

बंटी नीलकंठ ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनका सोने का ब्रेसलेट भी गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special