पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर की पार्किंग में वीरवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ और आम आदमी पार्टी के नेता निखिल अरोड़ा आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। यही नहीं, मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के समर्थक भी आमने-सामने आ गए और जमकर धक्का-मुक्की हुई।
बताया जा रहा है कि दोनों नेता एक किरया कार्यक्रम में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो हिंसा में बदल गई। इस झड़प में दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर अपना मेडिकल करवाया।
गौरतलब है कि निखिल अरोड़ा ने वार्ड नंबर 66 से आम आदमी पार्टी की ओर से पार्षद का चुनाव लड़ा था, मगर उन्हें बंटी नीलकंठ से हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में निखिल वार्ड इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ हो, चुनाव के दौरान भी दोनों में विवाद हो चुका है।
बंटी नीलकंठ ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनका सोने का ब्रेसलेट भी गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
