वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद

जालंधर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े स्नैचिंग, महिला की गले से चेन झपटी

December 1, 2025 1:16 pm

today in focus

67 Views

जालंधर। महानगर में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बदमाश पॉश इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला अर्बन स्टेट इलाके का है, जहां महिला के गले से चंद सेकंड में चेन झपट ली गई।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता लिसी गुप्ता अपनी मां के साथ अर्बन स्टेट-2 स्थित लैब पर मेडिकल रिपोर्ट लेने गई थी। रिपोर्ट लेने के बाद जब वह एक्टिवा पर अपनी मां को बैठा रही थी, तभी एक युवक जो पास ही खड़ा था, अचानक महिला की गले से चेन झपटकर फरार हो गया। युवक का साथी पहले से बाइक लेकर कुछ दूरी पर खड़ा था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला से बातचीत के दौरान एक युवक पास खड़ा था और जैसे ही महिला एक्टिवा पर बैठने लगी, उसी समय उसने चेन झपटी और तेजी से बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। फुटेज में चेन झपटने वाला युवक साफ नजर आ रहा है, जबकि बाइक सवार की झलक नहीं मिली। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

👉 शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special