जालंधर, 22 सितंबर:
अगर आप आज यानी सोमवार से जालंधर (Jalandhar) की अदालतों में किसी काम के लिए जाने वाले हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। जालंधर बार एसोसिएशन ने पुलिस की कथित लापरवाही और पक्षपात के विरोध में अदालतों में नौ दिन के ‘नो वर्क डे’ का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अदालतों में कोई कामकाज नहीं होगा, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बार एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस ने पर्याप्त सबूत होने के बावजूद परविंदर सिंह (संदीप सिंह के पिता) को गिरफ्तार नहीं किया और न ही सैम क्वात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वकीलों का कहना है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करने में विफल रही।
जालंधर के वरिष्ठ वकील मंदीप सिंह सचदेवा को कनाडा से संचालित फेसबुक अकाउंट के जरिए रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिली थीं। धमकी देने वाले ने वकील से 1.5 लाख रुपए की मांग की और पैसे न देने पर सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी दी।
बार एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। इस दौरान अदालतों में कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होगी।















































































