वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

Jasmine Sandlas फिर विवादों में, थाने पहुंचा मामला, जानें क्यों

August 30, 2025 1:53 am

today in focus

212 Views

पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस को जैस्मीन सैंडलस के खिलाफ शिकायत भेजी गई है। इसमें जैस्मीन के एक गाने का जिक्र किया गया है।
बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील डॉ. सुनील मल्हन ने ये शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने बताया कि सिंगर के एक गाने का जिक्र किया है जो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं।

खबर मिली है कि गत 7 फरवरी को जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के डीजीपी को शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद अब इस शिकायत की कॉपी वायरल हुई है। इस गाने में जैस्मीन ने बोला है कि ”पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली, (गलत शब्दावली)” है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गाने में प्रयोग किए गए शब्द समाज को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। इसके चलते सिंगर और उसके मैनेजर के कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है पर अभी तक जैस्मीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special