Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना

July 8, 2025 7:52 pm

today in focus

6 Views

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर यूनिट ने लारेंस गैंग द्वारा रची गई टारगेट किलिंग की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गैंग के कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान कपूरथला के फगवाड़ा निवासी हिमांशु सूद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कपूरथला के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी टारगेट किलिंग की योजना बना रहा था।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी दुबई (यूएई) में बैठे नमित शर्मा के इशारों पर काम कर रहा था, जो कि कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी सहयोगी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क और संबंधों को लेकर पूछताछ कर रही है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में हिमांशु सूद और उसके साथियों ने हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर फायरिंग की थी। यह हमला भी नमित शर्मा के इशारे पर किया गया था। इसके बाद आरोपी को मध्यप्रदेश और कपूरथला में दो और व्यक्तियों की हत्या का टास्क दिया गया था।

खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने समय रहते इस पूरे मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया। डीजीपी ने इसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक और बड़ी सफलता बताया।

दो अवैध पिस्तौल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें एक .30 बोर की PX-3 पिस्तौल (चार जिंदा कारतूसों सहित) और एक .32 बोर की पिस्तौल (तीन जिंदा कारतूसों सहित) शामिल है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एसएसओसी पुलिस स्टेशन अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है और उसके अन्य साथियों की पहचान और पूरे मॉड्यूल के लिंक को जोड़ने के लिए जांच जारी है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special