Vande Bharat 24 Exclusive
लुधियाना देहात पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से कुल 279 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एस.एस.पी. डॉ. अंकुर गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि थाना जोधा के सब-इंस्पेक्टर साहिब मीत सिंह, थाना प्रभारी गुरचरण सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मेन बाजार जोधा में चेकिंग के दौरान मौजूद थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमजीत सिंह निवासी भनोहड़, थाना दाखा, पिंड पमाल में कार से हेरोइन सप्लाई करने जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रुढ़का रोड, सूआ के पास पिंड पमाल में नाकाबंदी कर बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी भारतीय सेना में कार्यरत है और सिख लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट में तैनात था। वह 10 मई को छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था।
डी.एस.पी. इंद्रजीत सिंह को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना जोधा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी कार और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। एस.एस.पी. गुप्ता ने बताया कि फौजी की गिरफ्तारी की सूचना सेना के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। आरोपी की उम्र 25 वर्ष है और वह जम्मू-कश्मीर बॉर्डर क्षेत्र में तैनात था।
हेयर कटिंग और किराना दुकान की आड़ में बेचते थे हेरोइन, दो गिरफ़्तार
एक अन्य मामले में सी.आई.ए. स्टाफ के ए.एस.आई. गुरसेवक सिंह ने मनजीत सिंह उर्फ मणि, निवासी कोठे शेर जंग, जगराओं, को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया। आरोपी कच्चा मलक रोड पर हेयर कटिंग की दुकान चलाता है। उसके खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसी तरह, ए.एस.आई. सुखदेव सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ जगराओं ने मोहल्ला कर्नेल गेट के निवासी शिव कुमार पुत्र लछमन दास को 4 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया। आरोपी किराने की दुकान चलाता है। उसके खिलाफ भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने कहा कि इलाके में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत नशे के धंधे पर काफी हद तक रोक लगी है और आम लोग भी अब खुलकर पुलिस को नशा तस्करों की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक द्वारा दी गई सूचना को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Author: Harsh Sharma
Journalist