Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना

April 24, 2025 1:20 pm

today in focus

21 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के लापता होने के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं। इन पोस्टरों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है, जिनमें वड़िंग पर जनता से दूरी बनाने का आरोप लगाया गया है।

पोस्टरों में कहा गया है कि राजा वड़िंग करोड़ों की डिफेंडर गाड़ी में हूटर बजाते हुए आते हैं और हूटर बजाते हुए ही चले जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लुधियाना की जनता ने ऐसा सांसद नहीं चुना था, जो चुनाव जीतने के बाद जनता को ही भूल जाए।

भाजपा नेताओं ने कसा तंज
भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता कपिल कटियाल ने कहा कि अभी तो वड़िंग को चुने केवल 10 महीने ही हुए हैं, लेकिन जनता अब सवाल पूछ रही है कि उनका कार्यालय कहां है, वे रहते कहां हैं और यहां तक कि उनका मोबाइल नंबर तक किसी को नहीं पता।

कटियाल ने दावा किया कि खुद कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु भी एक सभा के दौरान राजा वड़िंग को “ड्रामेबाज़” कह चुके हैं। अब कांग्रेस के अन्य नेता भी खुलकर वड़िंग के खिलाफ बोलने लगे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि राजा वड़िंग बताएं कि लुधियाना में उन्होंने अब तक कितने विकास कार्य किए हैं और कितने उद्घाटन किए हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राजा वड़िंग मुख्यमंत्री भगवंत मान से डरते हैं, क्योंकि पिछली सरकार के दौरान उनके द्वारा किए गए कुछ कार्यों को लेकर अब वे सवालों के घेरे में हैं।

इस पूरे घटनाक्रम से लुधियाना की सियासत में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह मामला और गरमाने की संभावना है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special