जालंधर : रियल एस्टेट कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर राज्य के कई शहरों में लाखों-करोड़ों की ठगी करने वाले एक फर्जी डॉयरेक्टर का मामला सामने आया है। खुद को रियल एस्टेट कंपनी का डायरेक्टर बताकर लोगों को विश्वास में लेने वाले इस आरोपी के खिलाफ कई पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सबसे पहले अपने नजदीकी लोगों को निशाना बनाया और उन्हें रियल एस्टेट में निवेश करने का सुझाव देकर उनसे रकम वसूली। विश्वास जीतने के लिए शुरुआती निवेशकों को मुनाफे सहित पैसे भी लौटा दिए गए, जिससे अन्य लोग भी झांसे में आ गए।
बाद में आरोपी ने सिक्योरिटी चैक देकर लोगों से बड़ी रकम लेनी शुरू कर दी। हालांकि, जब कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने चैक बैंक में जमा कराए, तो वे बाउंस हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि चैक पर किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी थे।
इस पूरे मामले में अब तक कई लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, जबकि राज्य के अन्य शहरों में ठगी का शिकार हुए कई अन्य लोग भी जल्द शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist