Vande Bharat 24 Exclusive
बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित सिविल अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निहंग ने मामूली कहासुनी के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में ऑपरेटर गुरसेवक सिंह के हाथ में गंभीर चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय घटी जब एक निहंग सिख इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था। पहले उसने एक डॉक्टर से दवा ली, फिर दूसरी दवा के लिए वह नई परची बनवाने कंप्यूटर ऑपरेटर के पास गया। जब ऑपरेटर ने उससे परची के 10 रुपये मांगे, तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने के बाद तलवार से हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल ऑपरेटर को प्राथमिक उपचार दिया गया और स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना के विरोध में अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने OPD सेवाएं तुरंत बंद कर दीं। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जगरूप सिंह और डॉ. रविकांत ने प्रशासन से अस्पताल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि स्टाफ असुरक्षित महसूस कर रहा है और अस्पताल में सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं है।
तलवंडी साबो के डीएसपी राजेश सनेही ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और डॉक्टरों ने साफ किया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होने तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।

Author: Harsh Sharma
Journalist