Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान एक बड़ी आतंकी साज़िश का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में बम, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए कुल 13 आतंकियों में से 4 को पहले ऑपरेशन में और 9 को दूसरे ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है।
In two intelligence-led operations, Punjab Police has successfully busted ISI-backed terror modules being operated by Babbar Khalsa International (#BKI) from abroad.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 19, 2025
Total Recovery:
⭕2 RPGs (including a launcher)
⭕2 IEDs (2.5 kg each)
⭕2 hand grenades with detonators
⭕2 kg… pic.twitter.com/NFQ9QkyGtC
डीजीपी यादव ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारों पर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इनकी योजना पुलिस थानों और आम लोगों को निशाना बनाकर हत्याएं करने की थी। गिरफ्तार किए गए आतंकियों को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
पहला आतंकी मॉड्यूल – फ्रांस आधारित BKI से जुड़ा
पहला आतंकी मॉड्यूल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है, जो विदेशों से संचालित किया जा रहा था और ISI द्वारा समर्थित था। पुलिस ने इस मॉड्यूल के मास्टरमाइ

Author: Harsh Sharma
Journalist