Breaking News
जालंधर ग्रेनेड हमले पर पूर्व विधायक शीतल अंगूराल का बड़ा खुलासा: नाकामी छुपाने के लिए पकड़े गए गलत लोग, NIA जांच की मांग ग्रेनेड हमले की लेटेस्ट CCTV आई सामने, देखिए कैसे फेंका गया बम और कैसे हुआ धमाका सीमा पार बनी पंजाब BJP नेता के घर में विस्फोट की योजना, मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, माहौल बिगाड़ना चाह रही ISI 12 घंटे में पकड़े गए ग्रेनेड अटैक करने वाले, ई-रिक्शा भी बरामद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिया था अंजाम पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चौकियों को उड़ाने की धमकी, मिट्टी के बैग लगा बढ़ाई चौकसी; अतिरिक्त पुलिस बल तैनात गवर्नर के आदेश पर हुए एसएसपी के तबादले पर लगाई गई रोक पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर ग्रेनेड हमला, जालंधर में मचा हड़कंप आप नेता रोबिन सांपला की बड़ी मुश्किलें, मामला पुलिस तक पहुंचा, जाने क्यों जालंधर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, RTO ऑफिस और ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर मारा छापा बटाला के पुलिस स्टेशन के पास लगातार 3 धमाके, इलाके में डर का माहौल; हैप्पी पशियां ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के इस इलाके के निवासी वाहन चालकों को रोक-रोककर दे रहे Warning, पढ़ें…

April 8, 2025 9:56 pm

today in focus

34 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

दीनानगर निवासियों ने आज सख्त चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, मगराला बाईपास पर वाहन चालकों द्वारा गलत साइड से वाहन मोड़ने के कारण प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए आज इलाका निवासियों ने आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेतावनी दी है।

इस दौरान इलाका निवासियों ने वाहन चालकों को कहा कि, अगर कल से गलत साइड से घूमने की कोशिश की तो मौके पर पुलिस बुलाई जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाका निवासियों ने कहा कि, इस बाईपास पर आने-जाने वाले अधिकतर वाहन, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी शामिल हैं, घूमकर गलत रास्ते पर आ जाते हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।’

इससे परेशान क्षेत्र के जागरूक लोगों ने शाम को खुद ही लोगों को समझाने के लिए नाका लगा दिया है और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर आने वाले दिनों में गलत साइड पर वाहन मोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो लोग अपना संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special