Breaking News
पंजाब में स्कूल Student से गैंगरेप, लड़के ने मां की आंखों के सामने की ये घिनौनी हरकत जालंधर में रेलवे ट्रैक से युवक-युवती के शव बरामद — आत्महत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस दुनियाभर में मशहूर प्रेरणादायक मैराथन धावक सरदार फौजा सिंह का निधन, 114 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा पंजाब सरकार ने 8 IPS अधिकारियों को DGP रैंक पर किया प्रमोट, दो महिला अधिकारी भी शामिल श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से भेजा गया संदेश इंडोनेशिया के तानिम्बार द्वीप समूह में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कोई जान-माल का नुकसान नहीं पंजाब में जीएसटी घोटाले की जांच तेज़, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा दुबई एयरपोर्ट पर ताजिक गायक अब्दु रोज़िक गिरफ्तार, चोरी के आरोप में हिरासत जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां

शिवसेना नेता की हत्‍या कर मूंछों को दे रहे थे ताव, पंजाब पुलिस ने 24 घंटे में दौड़ा-दौड़ाकर किया एनकाउंटर

July 18, 2025 10:43 am

today in focus

55 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Moga: पंजाब पुलिस ने शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्‍या के मामले में 24 घंटे के अंदर एक बड़ा एनकाउंटर किया है। पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा को मौत के घाट उतारा गया था।

इसके बाद आरोपियों ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्‍ट की, जिसमें उन्‍होंने हत्‍या की बात कबूली। महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर साहिब में बदमाशों का एनकाउंटर कर डाला। इस घटना में हत्‍याकांड में शामिल तीनों बदमाश जख्‍मी हो गए हैं। तीनों को धर दबोचा गया।

पंजाब पुलिस के मुताबिक CIA स्टाफ मोगा और मलोट की तरफ से एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. तीनों युवकों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्‍होंने गोली चला दी। जवाबी एक्‍शन में तीनों युवकों पर भी फायरिंग की गई। मोगा पुलिस ओर मलोट पुलिस ने काफी दूर तक इन बदमाशों का पीछा गया। इस दौरान जवाबी करवाई में बदमाश अरुण@ सिंघा और अरुण @ दीपू की टांग में गोली लगी। वहीं तीसरा भागते हुए गिरने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया।इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 2 पिस्टल बरामद की।

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो डाल ली जिम्‍मेदारी
पुलिस के मुताबिक तीनों ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल कर शिव सेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी और शिव सेना नेता की हत्या करने का कारण भी बताया। शिवसेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के दौरान एक अन्‍य नाबालिग भी घायल हो गया था। यह घटना बृहस्पतिवार रात को उस समय हुई जब संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष मंगत राय मंगा दूध खरीद रहे थे। तीन अज्ञात लोगों ने रात करीब 10 बजे उनपर गोली चलाई, लेकिन गोली मंगा की जगह 12 वर्षीय एक लड़के को जा लगी।

बेटी ने मांगा इंसाफ
उसने बताया कि मंगा तुरंत ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गये लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि पीछा करते समय हमलावरों ने मंगा पर दोबारा गोली चलाई और इस बार गोली मंगा को जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. मंगा की बेटी ने बताया था कि उनके पिता गुरुवार रात लगभग आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे। रात 11 बजे किसी ने हमें बताया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special