
जालंधर। लम्मा पिंड चौक के पास हरदयाल नगर में मंगलवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। सब्जी बेचकर घर लौट रहे श्रमिकों पर कुछ शराबी युवकों ने हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए श्रमिक पास बने पेट्रोल पंप के बाथरूम में छिप गए, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए। उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों को साथ लेकर पेट्रोल पंप का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना नंबर 8 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हरदयाल नगर में रेहड़ी चालक श्रमिकों और कुछ शरारती युवकों में विवाद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों को सुरक्षित निकाला, लेकिन गुस्साए युवकों ने थाने का घेराव तक कर दिया।
हंगामे को बढ़ता देख थाना 8 के प्रभारी यादविंदर सिंह पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया। जांच अधिकारी एएसआई मेवा सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है और मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।















































































