दुबई से जुड़ रहा कनेक्शन
पुलिस ने किए नए खुलासे
Vande Bharat 24 Exclusive
Amritsar: पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने के आरोपित आकाशदीप सिंह के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की और न ही पहचान बताई है।
वहीं, पुलिस आरोपित पर दर्ज मामले में देशद्रोह की धारा जोड़ने की भी तैयारी कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं।
चार दिन के रिमांड पर आरोपी
उधर, पुलिस ने मोगा जिले के धर्मकोट के रहने वाले आरोपित आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) को वीरवार को अदालत में पेश चार दिन के रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित जिस बैग में हथौड़ा, पेट्रोल की बोतल व अन्य सामान लेकर पहुंचा था, उसमें से पुलिस को कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। बैग में उसका पासपोर्ट भी था।
अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित पिछले तीन महीने से ही अमृतसर में रह रहा था और उसने पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।
यह भी पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए उसे दुबई से ही आदेश मिले थे, लेकिन इस पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस आकाशदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। मोबाइल में दुबई के कई नंबर भी मिले हैं।
विरोध में फिरोजपुर, संगरूर व रूपनगर रहा बंद
उधर, डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के मामले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। वीरवार को घटना के विरोध में संगरूर, फिरोजपुर व रूपनगर बंद रहा। इस दौरान अनुसूचित जाति से जुड़े संगठनों ने प्रदर्शन किया और जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
फिरोजपुर में शहर के बाजार, निजी स्कूल व पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहे। पेट्रोल पंप के मालिक विकास मित्तल ने बताया कि जिले में करीब 150 से ज्यादा पंप है। बंद रहने से करीब 30 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist