Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब के वाहन चालकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। आगामी 23 अप्रैल से भोगपुर शहर के पास जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाएगा। कारण है भोगपुर स्थित सहकारी शुगर मिल में लगाए जा रहे सीएनजी प्लांट का विरोध। इस प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों, किसान संगठनों, व्यापारी संगठनों और राजनीतिक दलों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें सीएनजी प्लांट का निर्माण कार्य तुरंत बंद करवाने की मांग की गई है। विरोधियों का कहना है कि यह प्लांट क्षेत्र की सेहत और पर्यावरण पर बुरा असर डालेगा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 23 अप्रैल तक सीएनजी प्लांट का निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो भोगपुर मार्केट एसोसिएशन, किसान संगठन और अन्य राजनीतिक नेता सुबह 10 बजे से हाईवे पर धरना देकर ट्रैफिक जाम कर देंगे। इससे हाईवे से गुजरने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हाल ही में हुई प्रशासन और विरोध कर रहे संगठनों की बैठक में कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। इसी के चलते अब 23 अप्रैल को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विशाल बहल, परमिंदर सिंह, अश्वन बहल, अमरजीत सिंह चौलांग, चरणजीत सिंह डल्ला, गुरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, राकेश बागा, गुलशन अरोड़ा, रिक्की बेदी, बिट्टू बहल, लक्की (पूर्व सरपंच मोगा), सरनजीत सैणी और नितीश अरोड़ा सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

Author: Harsh Sharma
Journalist