Vande Bharat 24 Exclusive
आज श्री मुक्तसर साहिब में बिजली कटौती की सूचना सामने आई है। सहायक कार्यकारी अभियंता, शहरी सब-डिवीजन, श्री मुक्तसर साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि 132kV सब-स्टेशन से 11kV बस बार-2 के साथ एक नया ब्रेकर जोड़ा जा रहा है। इसके चलते 19 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11kV संधूधौंन एपी, 11kV टाउन, डीकेएस एन्क्लेव, गुरदेव विहार सेक्टर 2, पार्क डिस्पोज़ल, रेलवे रोड और थांदेवाला UPS की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
गुरदासपुर
इसी तरह गुरदासपुर में भी बिजली कटौती की जाएगी। जानकारी के अनुसार पावरकॉम गुरदासपुर से संबंधित सिटी फीडर की बिजली सप्लाई 19 अप्रैल को बंद रहेगी। उपमंडल अधिकारी शहरी गुरदासपुर, इंजीनियर भूपिंदर सिंह क्लेर ने बताया कि सिटी फीडर के बंद होने के कारण प्रेम नगर क्षेत्र, बीज वाली मार्केट, लाइब्रेरी चौक से हनुमान चौक, बाटा चौक और इमामवाड़ा चौक से लगते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
जालंधर:
जानकारी के अनुसार जालंधर शहर में भी बिजली कटौती की जाएगी। बताया जा रहा है कि रविवार, 20 अप्रैल को 11kV नेहरू गार्डन रोड फीडर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सेंट्रल टाउन, शास्त्री मार्केट, पुराना जवाहर नगर, गोबिंदगढ़, लाडोवाली रोड, नेहरू गार्डन रोड, मंडी फैंटन गंज, प्रेम नगर, शर्मा मार्केट और कृष्णा नगर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
लोगों से अपील है कि वे इन समयों के दौरान बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।

Author: Harsh Sharma
Journalist