Vande bharat 24 Exclusive
थाना पतारा की पुलिस ने थाना प्रभारी गुरशरण सिंह गिल के नेतृत्व में नशा कर रही एक युवती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसएचओ पतारा ने बताया कि एएसआई जीवन कुमार ने महिला पुलिस की सहायता से दरबार बाबा हुजरे शाह, गांव पतारा के पास बने बाथरूमों के पीछे से युवती को पकड़ा।
गिरफ्तार की गई युवती की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ज्योति पुत्री जोगिंदर राम, निवासी गांव जैतेवाली के रूप में हुई है। उसके पास से एक सिल्वर पन्नी, हैरोइन, 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील की कटोरी और दो लाइटर बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पतारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है (एफआईआर नंबर 27) और उसे अदालत में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कुमारी उर्फ ज्योति पहले भी इसी तरह के मामलों में थाना पतारा में नामजद रह चुकी है। कुछ समय पहले भी उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग अब भी नशे की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Author: Harsh Sharma
Journalist