
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा, संवाददाता: रविवार शाम ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। बुलेट मोटरसाइकिल से खाना खाने निकले तीनों युवक चुहड़पुर अंडरपास के पास सड़क किनारे पानी देते हुए चल रहे टैंकर से टकरा गए।जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सागर, कुश उपाध्याय (दोनों बीटेक कंप्यूटर साइंस छात्र) और समर्थ पुंडीर (बरेली सेटेलाइट कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। तीनों जीबीयू से निंबस सोसाइटी में भोजन करने जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया। समर्थ को फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और पानी के टैंकर चालक से पूछताछ की जाएगी।














































































