59 Views

फिलौर। कपुरथला से अंबाला जा रहे ट्रक ड्राइवर संदीप ने बताया कि फिलौर गुरैया के पास आर.सी. प्लाजा के पास गाड़ी में अचानक टि्क-टि्क की आवाज़ आने लगी। कुछ ही समय बाद ट्रक में आग के लपटें उठने लगीं। हाईवे पर सुरक्षा कारणों से वह तुरंत गाड़ी रोक नहीं सके।
जब आग बढ़ गई, तो ट्रक नियंत्रण खोकर सिवरेज पुल में जा पड़ा और पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक में ब्रेड का चूरा लोड था।
फिलौर फायर ब्रिगेड को सड़क सुरक्षा और गुरैया पुलिस ने सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों सहित टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से बचा।
सड़क सुरक्षा के फोर्स थानेदार सरबजीत ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। गुरैया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes













































































