Breaking News
जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां गुरदासपुर: सांझ केंद्र की महिला इंचार्ज रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, कई कर्मचारियों से जबरन वसूलती थी पैसे श्मशान घाट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए भाजपा नेता, वीडियो वायरल थ्री स्टार कॉलोनी में आठ महीनों से सीवरेज जाम, घरों में घुस रहा गंदा पानी; लोगों ने दी धरने की चेतावनी जालंधर में कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ के साथ मारपीट मामले में निखिल अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ीं दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका प्रताप बाजवा की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों पर दर्ज किया केस भोलेनाथ से बस एक प्रार्थना: “पापा को कुछ न हो…” — अस्पताल के बाहर खड़ा बेटा बना सच्चा शिवभक्त जालंधर में कांग्रेसी पार्षद BUNTY NEELKANTH और AAP नेता NIKHIL ARORA के बीच मारपीट, मंदिर परिसर में मचा हंगामा

गुरदासपुर: सांझ केंद्र की महिला इंचार्ज रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, कई कर्मचारियों से जबरन वसूलती थी पैसे

July 12, 2025 10:10 pm

today in focus

5 Views

पंजाब पुलिस की एक महिला अधिकारी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला गुरदासपुर जिले के पुलिस सांझ केंद्र का है, जहां की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रबीर कौर को भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है।

आरोप है कि इंद्रबीर कौर अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से हर महीने जबरन पैसे वसूला करती थीं। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक पुलिसकर्मी ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह तीन पुलिसकर्मियों से नियमित रूप से दबाव बनाकर रुपये लेती थीं। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई गिरफ्तारी
जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उचित कार्रवाई करते हुए इंद्रबीर कौर को हिरासत में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंद्रबीर कौर की पैसों की मांग और लेन-देन से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य जांच में सामने आए हैं। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अन्य कर्मचारियों की भी हो सकती है पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, इस भ्रष्टाचार में अन्य कर्मचारी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते हैं, या फिर उन्हें जबरन पैसा देने के लिए मजबूर किया गया होगा। आने वाले दिनों में अन्य पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है।

जनसुविधा केंद्र में भ्रष्टाचार, तंत्र पर उठे सवाल
गौरतलब है कि पुलिस सांझ केंद्र आम जनता को एफआईआर की कॉपी, चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट रिपोर्ट जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। ऐसे केंद्र की इंचार्ज द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होना पूरे पुलिस तंत्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special