रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह बोलेरो गाड़ी मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालुओं को लेकर खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही थी। रास्ते में इटियाथोक क्षेत्र के पास गाड़ी अचानक फिसल गई और सरयू नहर में गिर गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने डूबती गाड़ी को देख पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। इटियाथोक पुलिस थाने की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 11 शवों को बाहर निकाला। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मृतकों में बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौम्या के नाम सामने आए हैं। ये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे में बची एक किशोरी ने बताया कि हम सभी लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। गाड़ी में भजन चल रहा था। अचानक गाड़ी फिसली और सीधे नहर में जा गिरी। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।
