वन्दे भारत 24 : होशियारपुर। जिले के पुरहीरां चौकी के पीछे लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित भीम नगर में उस समय तनाव फैल गया, जब एक प्रवासी क्रिश्चियन परिवार के दो घरों से बड़ी मात्रा में गाय का मांस बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुरहीरां चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, मांस को अपने कब्जे में लिया और दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई।घटना की खबर फैलते ही विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता चौकी पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उनसे तीखी बातचीत कर रही है। इस पर आक्रोशित नेताओं ने पुलिस के रवैये के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क पर जाम लगा दिया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी देव दत्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे नेताओं को समझाकर शांत किया और सड़क यातायात बहाल करवाया। डीएसपी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जब्त मांस की जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है।
