वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

6,6,6,6,6…, संजूसैमसन के बल्ले ने उगली आग; बांग्लादेश के गेंदबाजों को चुन-चुन के धुना

August 30, 2025 3:50 am

today in focus

529 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) संजू सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर ओवर में कुल 30 रन बटोरे।सैमसन ने इसी मैच में केवल 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी और उसके बाद भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए महज 45 गेंद में शतक पूरा किया।

यह मामला भारतीय पारी के 10वें ओवर का है, जब बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन गेंदबाजी करने आए. हुसैन इससे पहले अपने पहले ही ओवर में 16 रन दे चुके थे और दूसरे ओवर में सैमसन उनकी जमकर धुनाई करने वाले थे. ओवर की पहली गेंद खाली रही, लेकिन उससे अगली ही गेंद को सैमसन ने सामने की दिशा में बाउंड्री पार भेज दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर भी सैमसन ने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में बहुत लंबा छक्का लगा दिया.सैमसन का IPL वाला रूप इस बार बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई पड़ा। उनका बैट रुकने को तैयार नहीं था और शानदार फ्लो में उन्होंने सिक्स की हैट्रिक पूरी की, दूसरी ओर रिशाद हुसैन का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। उसके बाद पांचवीं और फिर छठी गेंद पर भी जब छक्का आया तो हेड कोच गौतम गंभीर भी मुस्कुराते हुए दिखे. रिशाद हुसैन के इस ओवर से पहले संजू सैमसन ने 29 गेंद में 62 रन बना लिए थे। वहीं पारी का 10वां ओवर पूरा होने के बाद उनका स्कोर 35 गेंद में 92 रन कर लिया था।

इस मैच में सैमसन की पारी 47 गेंद में 11 रन के स्कोर पर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इसके साथ ही उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए। उनकी सूर्यकुमार यादव के साथ 173 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी भी ऐतिहासिक रही।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special