Breaking News
अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट अमृतसर में गैंगवार: मूसेवाला के हत्यारे के भाई को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत जालंधर में वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप: AAP वर्कर और पार्षद पति के बीच तीखी बहस, गालियों और पैसों के लेन-देन के आरोप

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड का निधन

July 8, 2025 4:57 am

today in focus

366 Views

गायकवाड के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी और BCCI ने जताया शोक

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड का बुधवार देर रात को 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद भी की थी।

इसके अलावा गायकवाड के लिए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी मदद की थी। उन्होंने जून 2024 में लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज भी कराया था। इसके बाद वे भारत लौट आए थे। बुधवार को उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- गायकवाड़ एक गिफ्टेड प्लेयर थे।गायकवाड के निधन को लेकर PM मोदी ने X पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने दुख जताते हुए कहा- अंशुमान गायकवाड को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।वहीं, BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने भी X पर पोस्ट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा- अंशुमान गायकवाड के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

गायकवाड ने 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले

अंशुमान ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था। वहीं, 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था। गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

गायकवाड ने 15 वनडे मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए। इसके अलावा अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 225 रन रहा। इसके अलावा गायकवाड ने 55 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होने 32.67 के एवरेज से कुल 1601 रन बनाए।

गायकवाड 1997 से 1999 तक क्रिकेट के हेड कोच रहे

गायकवाड के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं। गायकवाड 1997-99 भारतीय टीम के हेड कोच भी थे। उनकी कोचिंग में टीम 2000 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही। उन्हीं की कोचिंग में 1999 में फिरोजशाह कोटला के टेस्ट मैच शामिल में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special