वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

Highest T20I World Record: जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

August 30, 2025 6:19 am

today in focus

660 Views

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है और यह काम भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों ने नहीं किया है। कुछ दिन पहले टीम इंडिया 297 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब थी, लेकिन 11 दिन बाद आखिरकार यह रिकॉर्ड टूट गया है।
यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने बनाया है। सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।

केन्या की राजधानी नैरोबी में इन दिनों मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका सब-रीजन के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी क्वालिफायर टूर्नामेंट में बुधवार 23 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और गाम्बिया का आमना-सामना हुआ। पहले से ही लगभग तय था कि गाम्बिया जैसी अनुभवहीन टीम जिम्बाब्वे के सामने टिक नहीं पाएगी और जिम्बाब्वे आसानी से जीत जाएगी, लेकिन मैदान पर जो हुआ, उसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।

सिकंदर रजा के शतक से टूटा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और उसके बल्लेबाजों ने रन बनाने के इस मौके को जमकर भुनाया। सिर्फ डियॉन मायर्स इस बार नाकाम रहे, लेकिन बाकी हर बल्लेबाज ने रनों की बारिश की। ओपनर ब्रायन बेनेट और टी. मारुमानी ने मिलकर 5.4 ओवर में 98 रन कूट दिए। मारुमानी ने सिर्फ 19 गेंदों में 62 रन ठोके। बेनेट ने भी 26 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन असली महफिल तो कप्तान सिकंदर रजा ने लूटी। जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी और दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी बैटिंग से चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

सिकंदर रजा ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था। रजा ने क्लाइव मडांडे के साथ मिलकर 40 गेंदों में 141 रन की साझेदारी की और टीम को 20 ओवर में 344 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। इस तरह जिम्बाब्वे ने पिछले साल एशियन गेम्स में नेपाल के बनाए 314 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फुल मेंबर्स देशों में इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में जमकर छक्के उड़ाए। कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े। इसके अलावा उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। वहीं, 17 गेंदों में 55 रन बनाने वाले मडांडे ने भी 5 छक्के जमाए, जबकि मारुमानी ने 4 छक्के मारे। कुल मिलाकर जिम्बाब्वे ने इस पारी में 27 छक्के जड़े और इस मामले में भी नेपाल (26) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special