वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत संभालेंगे कमान; श्रीजेश एकमात्र विकेटकीपर

August 30, 2025 10:57 am

today in focus

211 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) हॉकी इंडिया ने बुधवार को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान कर दिया। 16 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह के हाथों में ही रहेगी।हरमनप्रीत तीसरे बार ओलंपिक में उतरेंगे। उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्य के रूप में डेब्यू किया था और फिर 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में योगदान दिया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होना है।

मिडफील्डर हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे। इस लिस्ट में जरमनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह का नाम शामिल है। पीआर श्रीजेश एकमात्र गोलकीपर हैं। अनुभवी श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। वहीं, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और डिफेंडर जुगराज सिंह को अल्टरनेट एथलीट के रूप में रखा गया है।

भारतीय स्क्वॉड के सिलेक्शन पर मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “पेरिस ओलंपिक की टीम के लिए चयन प्रक्रिया हमारे खिलाड़ियों में मौजूद प्रतिभा की गहराई के कारण अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी थी। हालांकि, मुझे विश्वास है कि चुना गया हर खिलाड़ी पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।” उन्होंने आगे कहा, ”यह टीम अनुभवी खिलाड़ियों और होनहार युवा प्रतिभाओं का एक परफेक्ट मिश्रण है, जो हमें आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक बहुमुखी प्रतिभा और ऊर्जा प्रदान करती है। हमारा ध्यान एक ऐसी टीम बनाने पर रहा जो विभिन्न खेल शैलियों और स्थितियों के अनुकूल ढल सके। मुझे विश्वास है कि हमने इसे हासिल कर लिया है।”

पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह

अल्टरनेट एथलीट: नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special